चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद, पुलिस की टीम देखकर भाग रहे थे दोनों आरोपी | 4 stolen motorcycles recovered, both the accused were running after seeing the police team

देवरिया2 घंटे पहले

देवरिया में पुलिस ने दो वाहन चोरों की निशानदेही पर 4 मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।

एकौना थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दौरान उन्होंने बजरंग चौराहे के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। तभी मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक पुलिस को देखकर भागने का लगे। पुलिस टीम ने भाग रहे युवकों को पकड़ लिया। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम पता रोशन सिंह पुत्र रामभदेश सिंह निवासी-रामपुरवा थाना एकौना,गोलू सिंह उर्फ जसवंत सिंह पुत्र श्यामानन्द सिंह निवासी-शीतलमाझा थाना रूद्रपुर बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन के संबन्ध में पेपर मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनकी बाइक चोरी की है।

बड़हलगंज में दर्ज है मुकदमा
जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल के चोरी के संबन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना बड़हलगंज में चोरी का मुक़दमा पंजीकृत है। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही विठ्ठलपुर में छिपाकर रखी 3 मोटरसाइकिल बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *