पाकिस्तान में नया सियासी संकट और हथियारों का वैश्विक खेल, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट – New political crisis in Pakistan and game of global arms
पाकिस्तान में जैसे ही सरकार बदलती है वो अपने विरोधी नेता को या तो जेल में डाल देती है, या पाकिस्तान से बाहर भागने पर मजबूर कर देती है, या फिर उसकी हत्या करवा देती है. आज भी कोर्ट के आदेश पर इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई. देखें ब्लैक&व्हाइट.