16 मार्च को मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें, पढ़ें ये रिपोर्ट



Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। एक्टर अमन धालीवाल अमेरिका के एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन पर हमला कर दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कंगना रनौत ने विकीपीडिया पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विकीपीडिया उनके जन्मदिन के बारे गलत और भ्रामक जानकारी देता है। विवेक अग्निहोत्री को अवमानना मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने तलब किया है। हाई कोर्ट ने उन्हें 10 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप में पेश होने का निर्देश दिया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Advertising




Advertising

Also Read – Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

एक्टर अमन धालीवाल पर हमला
पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अमन धालीवाल अमेरिका के एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन पर हमला कर दिया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी पानी मांग रहा है और अमन धालीवाल को चाकू की नोंक पर लिए हुए है। फिल्म ‘जोधा अकबर’ में काम कर चुके एक्टर अमन धालीवाल को हमले में काफी चोट आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। Also Read – Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

Also Read – Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

कंगना रनौत ने विकीपीडिया पर साधा निशाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। अब कंगना रनौत ने विकीपीडिया पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विकीपीडिया उनके जन्मदिन के बारे गलत और भ्रामक जानकारी देता है। विकीपीडिया पर वामपंथियों ने कब्जा कर लिया है। इसके साथ कंगना रनौत ने स्पष्ट किया है कि उनका 23 मार्च को होता है और विकीपीडियो पर 20 मार्च बताया जाता है जो कि पूरी तरह से गलत और भ्रामक जानकारी है।

विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाई कोर्ट ने किया तलब
बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को अवमानना मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने तलब किया है। हाई कोर्ट ने उन्हें 10 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप में पेश होने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को राहत देने और पक्षपात करने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर पर विवादित टिप्पणी की थी। गौरतलब है कि सुनवाई की अंतिम तारीख को विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट के सामने बिना शर्त माफी मांगी थी।

सतीश कौशिक की 20 मार्च को प्रेयर मीट
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का होली के अगले दिन निधन हो गया था। उनके दुनिया से अलविदा कह देने से लोग स्तब्ध रह गए। दरअसल, एक दिन पहले सतीश कौशिक ने अपने करीबियो के साथ जमकर होली खेली थी। सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके हत्या की आशंकाएं व्यक्त की गईं। हालांकि, पुलिस जांच में इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई। फिलहाल, सतीश कौशिक की फैमिली की तरह से बताया गया है कि उनकी प्रेयर मीट 20 मार्च यानी सोमवार को आयोजित की जाएगी।

सोन सूद ने नेपोटिज्म पर रखे अपने विचार
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। सोनू सूद ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान नेपोटिज्म को लेकर बात की है। उनसे पूछा गया के बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म के बीच आप अपनी जगह कैसे बनाते हैं? इस पर सोनू सूद ने कहा, ‘जिसके पैरेंट्स इंडस्ट्री से हैं उनके बच्चों को रोल मिलेगा। मैं इंडस्ट्री में हूं तो मेरे बेटे को भी ऑफर आएंगे कि ये रोल कर लो। तो ये हमेशा था, हमेशा है, हमेशा रहेगा। ये आपकी आपकी एबिलिटी है कि आप इससे कैसे निकल सकते हैं।’

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *