Daily Voice: सेंसेक्स-निफ्टी में डबल डिजिट ग्रोथ मुमकिन, SVB के अलावा बाजार के लिए कोई दूसरा खतरा नहीं – Daily Voice-Double digit growth possible in Sensex-Nifty-apart from SVB there is no other threat to the market

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि इस समय हमें ऐसे कंपनियों पर निवेश करना चाहिए जो कम लीवरेज्ड हों, ज्यादा प्रतिस्पर्धी हों, तुलनात्मक रूप से बेहतर हों, जिनमें ग्रोथ करने की बड़ी संभावना हो और जो सस्ते वैल्यूशन पर उपलब्ध हों। इस समय ग्लोबल और घरेलू बाजार में इस तरह की कई कंपनियां उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *