Noida: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मिला नवजात का शव, बदनामी के डर से बच्चे को फेंकने की पुलिस को आशंका

Praveen SinghPublish Date: Thu, 16 Mar 2023 10:51 PM (IST)Updated Date: Thu, 16 Mar 2023 10:51 PM (IST)

नोएडा, जागरण संवाददाता। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित क्यामपुर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप नवजात बच्चे का शव बृहस्पतिवार को मिला है। आशंका है कि अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म दिया और बदनामी के डर से बच्चे को फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि रात के समय बच्चे को फेंका गया है। हालांकि किसी ने बच्चे को फेंकते हुए नहीं देखा है। आशंका यह भी है कि जब बच्चे को फेंका गया तब वह जीवित था। बीटा दो कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में पता चला सकेगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई है। आशंका है कि बच्चे को खुले में फेंकने से तबियत खराब होने पर उसकी मौत हुई है। आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई है। सामुदायिक केन्द्र में पिछले दिनों आए मरीजों की सूची की जांच की जा रही है।

Edited By: Abhi Malviya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *